रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव बैठक में शामिल होंगी कंपनियां

जिलें में किये जाने वाले नवीन निवेशो के संबंध में कलेक्टर ने की चर्चा, रीवा में 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिया गया आमंत्रण

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 7 अक्टूबर। विन्ध्यक्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों एवं रोजगार को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में जिले में स्थापित परियोजनाओं औद्योगिक ईकइयों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि औद्योगिक गतिविधियों एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रीवा जिले में राज्य शासन द्वारा 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अध्यक्षता में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव के संबंध में जिले में संचालित होने वाले निवेश को संबंध में बैठक आयोजित होगी। जिसमें आप सब को भी भाग लेना है एवं अपने जिले में जो भी नए निवेश संचालित किये जायेंगे उसके संबंध में विधिवत कार्य योजना तैयार कर प्रजेनटेशन देना होगा। बैठक के दौरान कम्पनियों के प्रतिनिधियों से नवीन निवेशों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह, एसडीएम राजेश शुक्ला, खनिज अधिकारी एके राय सहित डीजीएम एनटीपीसी, जीएम एनसीएल सहित रिलायंस पावर, अदाणी, बंधा कोल माईन्स, हिन्डालको सहित परियोजनाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Post

बैढ़न शहर में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हुये सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विधायक, ननि अध्यक्ष व एसपी ने दिखाई हरी झण्डी, विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के तहत खेला गया सद्भावना मैच नवभारत न्यूज सिंगरौली 7 अक्टूबर। विशेष जागरुकता अभियान अभिमन्यु के तहत बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के […]

You May Like