इंदौर:विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के सरकारी पूजन के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत हुई.शनिवार को 3 करोड़ के सोने के आभूषणों से खजराना गणेश का श्रृंगार किया गया. मंदिर में भगवान गणेश के बाल स्वरूप को सजाया गया.
इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह ध्वज पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. जन्मउत्सव पर सवा लाख मोदक श्रद्धालुओं में बांटे गए. खजराना गणेश मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जिसकी वजह से देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं.
5 लाख श्रद्धालुओं का पहले दिन दर्शन करने का प्रशासन ने अनुमान लगाया हैं. रात डेढ़ बजे तक भक्तों के दर्शन के लिए गर्भ गृह के पट शनिवार को खुले रहेंगे.