मां कनकेश्वरी देवी के मुखारबिंद से ग्वालियर में होगी नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा

ग्वालियर: मां कनकेश्वरी देवी भक्ति योग वेदांत सेवा संघ ग्वालियर द्वारा मानस मर्मज्ञ मां कनकेश्वरी देवी के मुखारबिंद से ग्वालियर में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन रामलीला मैदान मुरार में होने जा रहा है। दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज के मुख्य आतिथ्य में मुरार के रामलीला मैदान में श्रीमद् देवी भागवत कथा के लिए विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन हुआ। इस मौके पर कथा के मुख्य यजमान मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू और प्रबल प्रताप सिंह तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मां कनकेश्वरी देवी की ग्वालियर सहित पूरे अंचल में कृपा बनी हुई है, जब भी बात राम कथा की हो या श्रीमद् भागवत कथा की हो मां कनकेश्वरी देवी इसके लिए सहर्ष तैयार हो जाती हैं। इस बार उन्होंने देवी भागवत का आयोजन करने की बात कही है। तोमर ने कहा कि देवी भागवत में मां कनकेश्वरी देवी नव दुर्गा के प्रत्येक स्वरूप के महात्म का बखान करेंगी। 18 नवंबर से 26 नवंबर तक वह हर दिन मां की कथाओं का वर्णन करेंगी।

Next Post

देश में बुजुर्गों के ‘आयुष्मान’ बनाने में एमपी अव्वल

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like