इंदौर: एमजी रोड स्थित पंजाब ज्वेलर्स के शोरुम में चोरी हो गई. सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शोरुम का कर्मचारी ही निकला. आरोपी ने शोरुम के स्ट्रॉंग रुम से 25 तोला सोने के 8 मंगलसूत्र चोरी कर लिए. आरोपी के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस का एक दल राजस्थान रवाना किया गया है.तुकोगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि एमजी रोड स्थित पंजाब ज्वेलर्स में चोरी की घटना सामने आई है. शोरुम के मैनेजर नरेन्द्र त्रिपाठी ने थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है. त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि वह शोमरुम में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
उन्होंने स्टॉक चेक किया तो उन्हें सोने के 8 मंगलसूत्र कम मिले. इस पर उन्होंने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की. जब उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो उन्होंने शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया. कैमरों के फुटेज में शोमरुम का कर्मचारी प्रदीप कटारा ट्रे में से मंगलसूत्र उठाकर अपनी जेब में रखता हुई दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने उसकी तलाश की मगर वह कहीं भी नही मिला. जिसके बाद नरेन्द्र त्रिपाठी ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे है. इसमें प्रदीप द्वारा ट्रे मंगलसूत्र उठाकर अपनी जेब में रखते हुए साफ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्जकर उसके मोबाइल ट्रेक किया तो उसकी लोकेशन राजस्थान की निकली. इस पर पुलिस का एक दल उसकी तलाश में राजस्थान के लिए रवाना हुआ. थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जाएगी