कंगुवा दर्शकों के लिये खुशी लेकर आयेगी : सूर्या

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म कंगुवा दर्शकों के लिये खुशी लेकर आयेगी।

सूर्या ने कहा, कंगुवा जैसे बड़े मौके से पहले मैं शांति महसूस कर रहा हूं और सकारात्मकता को बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं। मेरी बस यही चाहत है कि फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति को खुशी और गर्व महसूस हो। तमिलनाडु में असली खुशी तब है जब आप किसी और को खुश कर सकें। मुझे सच में उम्मीद है कि यह फिल्म वही खुशी लेकर आएगी।हर फिल्म अपने निर्माताओं के लिए एक बच्चे की तरह होती है, और कंगुवा में पूरी टीम ने अपना दिल और जान लगा दिया है। हमने इस फिल्म को बहुत प्यार से बनाया है और उम्मीद है कि 14 तारीख हम सब के लिए एक जश्न का मौका होगी।

कांगुवा के निर्माता, के. ई. ज्ञानवेल राजा ने कहा, निर्देशक शिवा सर तो पिछले 90 दिन से सोए नहीं, और मैं खुद भी पिछले 30 दिन से नींद से दूर हूं। अब फिल्म का परिणाम और दर्शकों का उत्साह देखकर लगता है कि हमें कुछ आराम करना चाहिए।

‘कंगुवा’ को भारत के अलावा सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, जिससे फिल्म कंगुवा को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके। यह फिल्म 14 नवंबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है।

 

Next Post

'आई वांट टू टॉक' के लिए अभिषेक परफेक्ट चॉइस : शुजित सरकार

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार शुजित सरकार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिये अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन परफेक्ट चॉइस थे। शूजित सरकार ने अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म […]

You May Like

मनोरंजन