महाअष्टमी पर नगर पूजा, माता को लगा मदिरा का भोग

नवभारत

उज्जैन। प्रदेश, देश एवं उज्जैन नगर वासियों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर चैत्र माह की नवरात्रि में महाअष्टमी पर श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा 24 खंबा स्थित माता महामाया और महालाया को मदिरा का भोग लगाया गया।

चैत्र नवरात्रि में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा नगर पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मां मन्दाकिनी पुरी महाराज द्वारा चौबीस खंभा माता मंदिर से नगर पूजा प्रारंभ की। यहां से 28 किलोमीटर मार्ग में मदिरा की धारा हांडी में लेकर कोटवार निकले। रास्ते में आने वाले प्रमुख देवी मंदिर और भैरव मंदिरों में नए ध्वज और चोला चढ़ाया गया। कुछ देवी मंदिरों में मदिरा चढ़ाई गई। रात 8 बजे अंकपात मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में बैंड बाजों के साथ भक्तगण माता के जयकारे लगाते निकले।

इस दौरान महंत श्री स्वेच्छा माताजी काठमांडू नेपाल, श्रीमहंत सत्यव्रतानंद सरस्वती योगानंद फाउंडेशन, संत निलेशानंद महाराज, योगगुरू कल्कीपुरी महाराज, हेमा निरंजनी, संत दिव्यानी गुरू, संत ज्ञानेश्वरी माता, वसूली पटेल तोलाराम पटेल, केशरसिंह पटेल, नारायण यादव, गोविंद सोलंकी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। ध्वज पुरषोत्तम मालवी, नगर पुजा की शराब की मटकी चौकीदार भरत चौहान लेकर चले, चौकीदार कैलाश मालवी चोले का सामान लेकर यात्रा में चले, रामगोपाल पालीवाल सहयोग कर रहे थे। पूजा यात्रा का पूरे मार्ग में नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Next Post

80 क्विंटल गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली चुराकर भागे 2 बदमाश गिरफ्तार

Tue Apr 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। 80 क्विंटल गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली चुराकर भागे 2 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों की निशानदेही पर 10 लाख कीमत की ट्रैक्टर ट्राली और 2 लाख कीमत का गेहूं बरामद […]

You May Like

मनोरंजन