जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं बरेला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक घर की सर्चिंग के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया है इसके साथ शराब भी जब्त की। 302 बाटल अंग्रेजी शराब के साथ पिस्टल, 38 कारतूस, चार तलवार, तीन चाकू, कार जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम जमतरा स्थित एक में दबिश दी गई जहां ताला लगा मिला। चौकीदार बिहारी लाल कुशवाहा ने पूछताछ पर बताया कि उक्त मकान अजय सिंह बघेल का किराये का है।
इसी समय अजय सिंह की पत्नी एवं बहन, अजय सिंह का भाई दिनेश सिंह बघेल आये जिन्हौेने बताया कि अजय सिंह यहां पर अपनी दूसरी पत्नि प्रतीक्षा साहू के साथ रहता है, उक्त मकान में अजय सिंह के परिजनों के साथ अंदर जाकर देखा पहले कमरे में पलंग के उपर 4 तलवार, 3 बटनदार चाईना चाकू , दूसरे कमरे में 25 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। घर के सामने रखी कार एक्स यूव्ही 500 एमपी 20 सीएफ 6888 को भी जब्त किया गया। जिसमें कारतूस रखे मिले।