घर से हथियारों का जखीरा बरामद

जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं बरेला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक घर की सर्चिंग के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया है इसके साथ शराब भी जब्त की।  302 बाटल अंग्रेजी शराब के साथ पिस्टल, 38 कारतूस, चार तलवार, तीन चाकू, कार जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम जमतरा स्थित एक में दबिश दी गई जहां ताला लगा मिला। चौकीदार बिहारी लाल कुशवाहा ने पूछताछ पर बताया कि उक्त मकान अजय सिंह बघेल का किराये का है।

इसी समय अजय सिंह की पत्नी एवं बहन, अजय सिंह का भाई दिनेश सिंह बघेल आये जिन्हौेने बताया कि अजय सिंह यहां पर अपनी दूसरी पत्नि प्रतीक्षा साहू के साथ रहता है,  उक्त मकान में अजय सिंह के परिजनों के साथ अंदर जाकर देखा पहले कमरे में पलंग के उपर 4 तलवार, 3 बटनदार चाईना चाकू , दूसरे कमरे में 25 पेटी अवैध शराब जब्त की गई।  घर के सामने रखी कार एक्स यूव्ही 500 एमपी 20 सीएफ 6888 को भी जब्त किया गया।  जिसमें कारतूस रखे मिले।

Next Post

मजहबी एकता ही हमारी पहचान है, और यही इंदौर की तासीर भी"

Fri Mar 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कई जगह साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल बने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के रंग पुलिस की पहल रंग लाई, मिलकर मनाई होली इंदौर: होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, एकता और भाईचारे का भी पर्व है। इसकी एक अनूठी […]

You May Like