जिला शिक्षा अधिकारी सहित बीआरसी से की गई चर्चा
छिंदवाड़ा। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। ताकि बच्चों को बेहत्तर से बेहत्तर शिक्षा प्रदान की जा सके। इसीक्रम में मिशन अंकुर वार्षिक जिला कार्ययोजना अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से जुडे लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सीईओ पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें मिड लाईन टेस्ट में जिले की उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के तथ्यो पर विचार किया गया तथा वर्तमान सत्र में राज्य शिक्षा भोपाल द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एक्शन प्लॉन तैयार किया गया। एक्शन प्लान के अंतर्गत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिनमें एफएलएन शिक्षण सामग्री का प्रयोग प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से कराया जावे। इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई, इसी तरह शिक्षको को गुणवत्ता पूर्ण मेंटरिंग सहयोग प्रदान करने की योजना बनाई गई, डीपीएमयू-बीपीएमयू बैठको के प्रभावी कियांवयन हेतु योजना बनाई गई, एफएलएन की कक्षाओं में उपस्थिति बढाने की योजना बैठक में बनाई गई। बैठक में डीईओ जीएस. बघेल , एमके. पाण्डवा डीपीसी ,जेके. इडपाचे, संकेत जैन सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक), हर्षिता शर्मा निपुन प्रोफेशनल एवं समस्त विकास खण्डो के बीआरसी उपस्थित रहे।