ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में पुलिस के द्वारा भीम आर्मी, भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकद्दमें लगाने और उन्हें प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीजीपी के नाम का ज्ञापन आईजी अरविंद सक्सैना को ज्ञापन सौंपा।
पार्टी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस राजनैतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। ज्ञापन देने वालों में भीम पार्टी के जिला संयोजक स्वतंत्र पाराशर, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष दीपक इंदोरिया सहित अन्य शामिल थे।