कटनी, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नदी के कटाए घाट पर आज पानी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक नदी के कटाए घाट पर सुबह के समय एक स्कूल के छह बच्चे नहाने के लिए पहुंचे थे। इसमें हर्षित तिवारी (14) नदी के गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। छात्र की तलाश की गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।