नर भालू की मौत, जांच में जुटा वनविभाग 

अनूपपुर। जैतहरी वन परिक्षेत्र के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत खालबहरा के जंगल में दोपहर 20 वर्ष के नर भालू का शव वन अमले ने गस्त के दौरान बरामद किया। सूचना पर वनविभाग के अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के समक्ष कार्यवाही करते हुए पूरे सम्मान के साथ मृत नर भालू के शव का दाह संस्कार किया गया, भालू की मौत प्राकृतिक रूप से होना प्रारंभिक रूप से पाया गया है।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र जैतहरी के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर 322 में घोरीनाला जो ग्राम पंचायत मुंडा के खालबहरा गांव के समीप स्थित है, दोपहर नर भालू मृत स्थिति में पड़े होना पाए जाने पर कार्यवाहक वनपाल एवं बीट प्रभारी गढ़िया टोला बेसाहन सिंह आर्मो ने अपने सुरक्षा श्रमिकों के साथ बरामद करते हुए वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री, प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी (प्रशिक्षु आईएफएस) अंशुल तिवारी, प्रभारी तहसीलदार जैतहरी रामाधार अहिरवार, पशु चिकित्सा अधिकारी वाईसी दीक्षित संभाग मुख्यालय शहडोल के जिमीं डॉग एस्कॉर्ट हैन्डलर राजकुमार त्रिपाठी, अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, परी, सहायक वेंकटनगर ज्ञानचंद नागेश, बीट गार्ड उमरिया रमेश सिंह सेंगर, ग्राम पंचायत मुण्डा सरपंच प्रतिनिधि एवं सुरक्षा श्रमिक स्थल पर पहुंचकर मृत नर भालू के शव का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया तथा पूरे सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया। मृत भालू की मौत प्राकृतिक रूप से होना पाए जाने के बाद भी वनविभाग की टीम प्रत्येक बिंदुओं पर सूक्ष्म जांच करने में जुटी है।

Next Post

ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में दशहरा रावण दहन एवं मेले का आयोजन

Sun Oct 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में दशहरा रावण दहन एवं मेले का आयोजन किया गया. इस समारोह का शुभारंभ श्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, परियोजना प्रमुख एवं श्रीमती अंजना द्विवेदी, लेडिस क्लब अध्यक्ष द्वारा किया गया.   समारोह की शुरुआत […]

You May Like