ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में दशहरा रावण दहन एवं मेले का आयोजन

ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में दशहरा रावण दहन एवं मेले का आयोजन किया गया. इस समारोह का शुभारंभ श्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, परियोजना प्रमुख एवं श्रीमती अंजना द्विवेदी, लेडिस क्लब अध्यक्ष द्वारा किया गया.

 

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, परियोजना प्रमुख एवं श्रीमती अंजना द्विवेदी, लेडिस क्लब अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ प्रदान कर की गई. तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा दशहरा मेले पर मनोरंजन हेतु लगाई गई विभिन्न स्टालों का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दशहरे मेला में मनोरंजन एवं व्यंजन की कुल 16 स्टाल लगाई गई.

 

इस समारोह में अपने संबोधन में श्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, परियोजना प्रमुख ने दशहरा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी कर्मचारियों को त्योहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर, जो हमें एकता, उत्साह और संस्कृति के इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाने का मौका देता है।

 

दशहरा का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह हमें सिखाता है कि हमें अपने जीवन में हर प्रकार की नकारात्मकता से लड़ना चाहिए और सदैव सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।

 

हमारे ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में हर एक कर्मचारी हमारे संगठन की ताकत है। आपकी मेहनत और समर्पण ने हमें कई चुनौतियों का सामना करने में मदद की है। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

 

इस पर्व पर, हम सब मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें.

इस अवसर पर परियोजना के बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण एवं हनुमान की आकर्षक वेशभूषा धारण की थी जो कि मेले का बहुत ही आकर्षण का केंद्र थी एवं रावण दहन भी किया गया. अंत ने सभी ने एक दूसरे से मिलकर दशहरे की शुभकामनाएं दी.

Next Post

शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में दो गुटों में विवाद हो गया ।

Sun Oct 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर  ग्राम पनवाड़ी दोनों गुटों के बीच लाठी डंडे चले,विवाद में फायरिंग भी हुई है। पूरे विवाद तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के […]

You May Like

मनोरंजन