इंस्ताबुल, 17 फरवरी (वार्ता) तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान ने कहा है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के साथ संघर्ष विराम के समझौते को कायम रखने के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं।
श्री फिदान ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के अवसर पर टीआरटी वर्ल्ड से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “ यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि श्री नेतन्याहू का सभी बंधकों को छुड़ाने के बाद भी युद्ध विराम जारी रखने का कोई इरादा नहीं है। उनका इरादा फिर से युद्ध शुरू करने का है, क्योंकि अमेरिका के अलावा उन्हें रोकने के लिए अन्य किसी का कोई दबाव बनता नजर नहीं आ रहा है।”
विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को श्री नेतन्याहू पर दबाव बनाने की ज़रूरत है ताकि युद्धविराम समझौते को सुरक्षित रखा जा सके, जिससे फिर से जनसंहार न हो।
गौरतलब है कि 19 जनवरी से गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू है। दोनों पक्षों में 21 इजरायली बंधकों और पांच थाई नागरिकों को छोड़ने के बदले एक हजार से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है।