विधानसभाध्यक्ष तोमर ने बजट सत्र की तैयारियों का किया निरीक्षण

भोपाल,

मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र कल सोमवार से आरंभ होकर 24 मार्च तक चलेगा। इस पद्रह दिवसीय सत्र में सदन की नौ बैठकें होंगी। इस सत्र की तैयारियों का तोमर ने जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की।

विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 1448 एवं अतारांकित प्रश्न 1491 कुल 2939 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं। जबकि ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 24, शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा ।

Next Post

EOW टीम का सीधी के धान उपार्जन केंद्रों पर छापा 

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   उपार्जन केंद्रों में पकड़ी गई 8916 क्विंटल धान की हेराफेरी सीधी 9 मार्च। जिले के धान उपार्जन केंद्रों पर EOW छापे में 8916 क्विंटल धान की हेराफेरी के मामले का पता चला है। जांच के बाद […]

You May Like

मनोरंजन