पन्ना ब्यूरो
पन्ना टाइगर रिजर्व के मुख्य गेट के पास तेंदुआ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है, सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम वन्य प्राणी डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा किया गया है। फिलहाल अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। पर्यटक ग्राम मड़ला में पन्ना टाइगर रिजर्व का मुख्य गेट है, इस गेट से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप के पास पन्ना-छतरपुर रोड नेशनल हाईवे 39 से लगे क्षेत्र में मृत तेंदुआ मिला है। पोस्टमार्टम के समय पन्ना टाइगर रिजर्व की ओर से उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र अधिकारी, तहसीलदार सहित सरपंच ग्राम पंचायत मडला उपस्थित रहे।