
CMHO के निर्देश पर हुआ इलाज
सेमरिया।जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में आज दोपहर एक्सीडेंट से गंभीर रूप से घायल एक छः वर्षीय बच्ची उपचार शुरू न होने से करीब दो घंटे तक तड़पती रही। कारण कोई डॉक्टर नहीं था और नर्सिंग स्टाफ का कहना था कि जब तक डाक्टर पर्ची में दवा नहीं लिखते वह कुछ नहीं कर सकते। घायल के परिजन भी परेशान होकर प्रायवेट वाहन से सीधी लाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान अचानक सीएमएचओ डॉ. बबिता खरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। उनको जब जानकारी हुई तो उन्होंने पर्ची लिखकर घायल बच्ची का उपचार शुरू कर अस्पताल में भर्ती कराया । साथ ही वहां मौजूद अन्य मरीजों को भी देखकर दवाईयां लिखी। बताया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में पदस्थ बीएमओ डॉ. आरके वर्मा नहीं थे। वहीं डॉ. विवेक तिवारी शाम को ही मरीज देखने आते हैं। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में आने वाले मरीजों का उपचार नहीं हो पाता।
इस बीच सीएमएचओ डॉ खरे नेलापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ
कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के औचक निरीक्षण में पहुंची सीएमएचओ डॉ बबिता खरे द्वारा दुर्घटना में घायल बच्ची का इलाज शुरु कराया गया। वहां उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा चिकित्सकों की अनुपस्थिति की गई शिकायत पर कहा कि लापरवाही करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उधर, डॉ वर्मा और डॉ तिवारी के फोन नहीं हुए जिससे उनके साथ बात नहीं हो सकी।
