एमपी नगर पुलिस ने 17 लाख की चोरी हुई कार दिल्ली से बरामद की, चोर गिरफ्तार

भोपाल: थाना एमपी नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरियादी रविकांत त्रिपाठी की चोरी हुई कीमती करीब 17 लाख रुपए की ओडी कार को मायापुरी, दिल्ली से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोशन अहिरवार (25) निवासी मायापुरी, साउथ वेस्ट दिल्ली कार को खोलकर उसके पुर्जे बेचने की फिराक में था।

पुलिस टीम ने घटना स्थल से लेकर दिल्ली तक हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दबोचा। कार्रवाई पुलिस उपयुक्त जोन-2 डॉ. संजय अग्रवाल, एडीसीपी गौतम सोलंकी, एसीपी मनीष भारद्वाज एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जय हिन्द शर्मा के निर्देशन में की गई। इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक जय हिन्द शर्मा सहित पुलिस टीम के कई अधिकारी-कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Next Post

मंडला मर्डर्स को लगातार तीन हफ्ते तक ग्लोबली ट्रेंड करते देखना बेहद सुखद रहा : वाणी कपूर

Thu Aug 21 , 2025
मुंबई, 21 अगस्त (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि सीरीज मंडला मर्डर्स को लगातार तीन हफ्ते तक ग्लोबली ट्रेंड करते देखना उनके लिये बेहद सुखद अनुभव रहा है। नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की पहली पौराणिक-क्राइम थ्रिलर सीरीज मंडला मर्डर्स का प्रीमियर 25 जुलाई को हुआ। इस शो […]

You May Like