सूदखोरों से परेशान होकर किसान के बेटे ने दी जान, पुलिस ने 9 लोगों पर दर्ज की एफआईआर

ग्वालियर। जिले में सूदखोरों से परेशान किसान के बेटे की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. पुलिस को जांच में पता चला कि किसान के बेटे ने सल्फास खाकर आत्महत्या की थी.

कंपू थाना क्षेत्र के किरार कॉलोनी में रहने वाले रामलखन सिंह गुर्जर के बेटे गिर्राज सिंह ने जहर खा लिया था. गिर्राज सिंह माता-पिता का इकलौता बेटा था. सुसाइड से पहले उसने एक नोट में लिखा था कि उसे सिकंदर गुर्जर, रविन्द्र सिंह गुर्जर, प्रदीप किरार, शैलेन्द्र उर्फ शैलू गुर्जर, अभिजीत यादव, सौरव पटेल, नीतेश गोस्वामी उर्फ भूरा, नवल सिंह उर्फ खैरू गुर्जर और राम मिश्रा प्रताड़ित करते थे.

इन लोगों ने उसे झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देकर लाखों रुपया ऐंठे हैं. अब उसकी हैसियत और पैसा देने की नहीं है. ब्लैकमेलर उसे फिर भी धमका रहे हैं. वह और प्रताड़ना सहन नहीं कर सकता. इसलिए वह जान दे रहा है.

*आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश*

सीएसपी हेडक्वॉर्टर रॉबिन जैन का कहना है कि युवक के सुसाइड के मामले में जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. इनकी तलाश में टीम दबिश दे रही है.

Next Post

'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित हुये कार्तिक आर्यन

Thu Mar 20 , 2025
मुंबई, 20 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में मुरलीकांत पेटकर के दमदार किरदार के लिए ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2025’ अवॉर्ड से नवाजा गया है। मुरलीकांत पेटकर के रोल के जरिए कार्तिक ने महाराष्ट्र के इस अनदेखे हीरो की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर […]

You May Like