सीएम के पिता को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी
पं. मिश्रा सहित नेताओं ने भी अर्पित किये श्रद्धासुमन
उज्जैन। प्रदेश के कांग्रेस नेताओ से लेकर भाजपा और सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति लगातार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके निवास पर पहुंच रहे हैं। रविवार को भी पं. प्रदीप मिश्रा से लेकर तमाम मंत्री सांसद विधायक पहुंचे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। भाजपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अब्दालपुरा के गीता कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला लगातार चल रहा है।
यह प्रमुख व्यक्ति पहुंचे सीएम निवास
शनिवार से ही नेताओं, प्रमुख राजनीतिक व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों से लेकर धार्मिक संगठनों के प्रमुखों का आना प्रारंभ हो गया और यह सिलसिला रविवार तक चलता रहा। पूर्व मंत्री एवं सांची विधायक प्रभुराम चौधरी, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार, तीर्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य (स्वतंत्र प्रभार) दुर्गादास उइके, उज्जैन आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया, संत पंडोखर सरकार, विधायक घट्टिया सतीश मालवीय, विधायक सागर प्रदीप जैन, विधायक बड़वाह सचिन बिड़ला ने जहां सीएम के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक गोपाल भार्गव, पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले, कांग्रेस नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना, सांसद रीति पाठक, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, कांग्रेस नेता अशोक सिंह, विधायक सतीश सिकरवार ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्व. पूनम चंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के दौरे भी चल रहे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जीवटता कहें या इसे राजधर्म, प्रदेश में लगातार सीएम के दौरे भी चल रहे हैं, और पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभा रहे हैं। खास तौर पर एक पुत्र होने के नाते जिस प्रकार से डॉक्टर यादव अपने घर और सरकारी कार्यों में तालमेल बिठा रहे हैं वह काबिले तारीफ है। खजुराहो जाकर उन्होंने शनिवार को जहां प्रदेश के लाल को देश के लिए शहीद होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं वह पुन: उज्जैन लौटकर आगुन्तकों से भी मिले। इधर रविवार को फिर इंदौर से लेकर खंडवा पहुंचे, इंदौर में जहां उन्होंने ट्रैफिक से लेकर अन्य विषयों पर बैठक ली। वहीं जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए खंडवा गए, शाम होते-होते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फिर उज्जैन पहुंच गए और गीता कॉलोनी स्थित जहां लगातार उनके पिता को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा है उनसे भी आत्मिक भेंट की।
आगंतुकों का तांता
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक व्याप्त है। लगातार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ कई दिग्गज सीएम डॉ. यादव के स्व. पिता पूनमचंद यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अब्दालपुरा स्थित उनके निवास पर पहुंच रहे हैं। सभी ने बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और यादव परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।