पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की हाथियों की मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग

– कमलनाथ ने किया ट्वीट:

भोपाल, 5 नवम्बर. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मृत्यु को करीब एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन दोषियों को पकड़ना तो दूर मध्य प्रदेश सरकार अब तक हाथियों की मृत्यु के कारण को भी स्पष्ट नहीं कर सकी है।

ये बात पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीटर पर कहीं. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत चिंता का विषय है। एक तरफ तो वन्य जीवों का जीवन खतरे में है तो दूसरी तरफ यह भी दिखाई देता है कि मध्य प्रदेश का वन विभाग वन्य प्राणियों की रक्षा करने में पूरी तरह असमर्थ है। प्रदेश की जांच एजेंसियां या तो पूरी तरह अकर्मण्य है या फिर उनके पास इतनी सुविधा ही नहीं है कि वह हाथियों की मृत्यु की उचित जांच कर सकें।

ऐसे में मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील करता हूं कि वह 10 हाथियों की मृत्यु की या तो सीबीआई जांच कराएं या फिर न्यायिक जांच के आदेश दें। क्योंकि निष्पक्ष जांच न होने से वन्य प्राणियों के जीवन पर खतरा बना रहेगा और जो भी लोग इसके पीछे हैं वह खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। इस तरह के अपराधों को दोहराने की हिमाकत करेंगे।

मैं आशा करता हूं कि मुख्यमंत्री जी मेरी इस मांग को गंभीरता से लेंगे और प्रदेश में वन्य जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से इस दिशा में तत्काल कदम उठाएंगे।

Next Post

धनखड़ बुधवार को छत्तीसगढ़ की यात्रा पर

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 05 नवंबर (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को छत्तीसगढ़ की यात्रा पर होंगे और रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव’ के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यहां बताया कि […]

You May Like

मनोरंजन