रेंजर्स ने नार्थर्न यूनाइटेड से अंक छीना

नयी दिल्ली (वार्ता) रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने सोमवार को नार्थर्न यूनाइटेड एफसी को 1 -1 की बराबरी पर रोक कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में महत्वपूर्ण अंक झटक लिया।

आज यहां खेले गये मुकाबले में रेंजर्स के लिए बढ़त दिलाने वाल हर्षतोमर को उनके श् शानदार गोल के लिए प्लेयर ऑद द मैच से नवाजा गया। इसके बाद नार्थर्न यूनाइटेड के नितेश शर्मा ने गोलकर स्कोर1-1 बराबर कर दिया।

वहीं दिन के पहले मुकाबले में बंशनलांग के गोल से एम 2एम फुटबाल क्लब ने अहबाब फुटबाल क्लब को 1-0 से हरा कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में अपना विजयी अभियान शुरू किया।

लीग का पहला मैच बेहद नीरस रहा। बंगाल, मणिपुर, मेघालय और सिक्किम के खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों ने बेहद सुस्त और उबाऊ फुटबाल खेली, लेकिन दिन के दूसरे मैच में अनुभव पर युवा खिलाड़ी भारी पड़े। कागजों पर दमदार लग रहे नार्थर्न यूनाइटेड एफसी को रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने हैरान परेशान करते हुए बराबरी के साथ खाता खोला। लेकिन दबदबा रेंजर्स का रहा जिसके युवा और कम चर्चित खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन से प्रतिद्वन्दवी को दबाव में रखा। रेंजर्स के कुछ निशाने लक्ष्य से दूर रहे वरना बड़े बजट वाली टीम को पहला ही मैच भारी पड़ सकता था ।

Next Post

गैस मीटरों का परीक्षण, सत्यापन, स्‍टाम्पिंग अनिवार्य किया जाएगा

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) सरकार घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सभी गैस मीटरों के लिए व्यापार और वाणिज्य में उनके उपयोग से पहले परीक्षण, सत्यापन और मुहर लगवाना अनिवार्य बनाने जा […]

You May Like

मनोरंजन