मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ में काम करेंगी करीना कपूर

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर खान ,फिल्मकार मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म दायरा में काम करती नजर आयेंगी।

फिल्म दायरा में करीना कपूर, पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करती नजर आयेंगी।करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म दायरा में काम करने की घोषणा की है।

करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, “मेरा मानना है कि मैं एक निर्देशक की कलाकार हूं।और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक, मेघना गुलजार और शानदार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं इनके काम की प्रशंसक हूं। अपनी ड्रीम टीम दायरा से बस यही कहूंगी आइए मिलकर आगे बढ़ते हैं।”

करीना कपूर ने कहा, हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे होने के मौके पर मैं अपनी अगली फिल्म दायरा की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं, जिसकी निर्देशक मेघना गुलजार हैं। तलवार से लेकर राजी तक, मैं उनके काम की प्रशंसक रही हूं और उनके प्रोजेक्ट में काम करना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है।

Next Post

श्रीनगर में 18 अप्रैल को होगा एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का रेड कार्पेट प्रीमियर

Tue Apr 15 , 2025
मुंबई, (वार्ता) एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का रेड कार्पेट प्रीमियर, 18 अप्रैल को श्रीनगर में होगा। एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ग्राउंड ज़ीरो को लेकर हर दिन जोश और उत्साह बढ़ता जा रहा है। दमदार ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म के नए-नए पोस्टर्स ने भी […]

You May Like