IPL क्रिकेट पर सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आईपीएल क्रिकेट पर दांव लगवाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है। उसके पास से मोबाइल सहित नगदी जब्त किया है। वही उसके पास मिले मोबाइल में लाखों का लेन-देन भी मिला है। बता दें कि कोतवाली पुलिस की आईपीएल सट्टे की यह दूसरी कार्रवाई है। दरअसल एसपी अजय पाण्डेय द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किये गये है क्षेत्र में कोई भी विधि विरुद्ध गतिविधियो के साथ आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। निर्देश के पालन मे एएसपी आयूष गुप्त के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा व थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने 6 अप्रैल की रात्रि में मुखबिर से सूचना पर यह कार्रवाई की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

कोतवाली टीम को 6 अप्रैल की रात मुखबिर ने सूचना दी कि पोलाग्राउंड मे स्टेज के पास एक युवक उसके माबाईल से क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी से लोगो को सट्टा खिलवा रहा है। उसके मोबाईल में सट्टा का हिसाब किताब है। जो अभी पोलाग्राउंड स्टेज के पास बैठकर मोबाईल में हिसाब किताब देख रहा है। कार्यवाही हेतु सउनि ब्रिजेश रघुवंशी के नेत्रत्व मे टीम गठित कर हमराह स्टाफ एवं गवाहो को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पोलाग्राउंड पर सट्टा रेड कार्यवाही की गई जो योगेन्द्र गोहे पिता राजेन्द्र गोहे उम्र 28 साल निवासी ग्राम हिरदागढ थाना जुन्नारदेव के हाथ मे एक मोबाईल फोन मिला। जिसमे ब्राउजर एप में में पर यूजर क्रिकेट सट्टा आईडी खुली थी। जिसमे क्रिकेट सट्टा का लेन देन का हिसाब था तथा मोबाइल में एप मे क्रिकेट सट्टा के रन और भाव दिखाई दे रहे थे तथा फोन-पे के माध्यम से रूपये ट्रांसफर के हिसाब किताब दिखाई दे रहे थे। योगेन्द्र गोहे के मोबाईल में मिले क्रिकेट सट्टा की आईडी एवं हिसाब किताब के संबंध में पूछताछ पर उक्त क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी आन लाईन प्राप्त की थी, आरोपी के पास से नगदी 5 हजार रुपये एवं एक रियलमी का फोन जिस पर हिसाब किताब मिला जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) म.प्र. पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

योगेन्द्र गोहे पिता राजेन्द्र गोहे उम्र 28 साल निवासी ग्राम हिरदागढ थाना जुन्नारदेव छिन्दवाड़ा

जप्त मशरूखा

एक मोबाईल जिस पर क्रिकेट सट्टा आईडी एवं हिसाब किताब है, एवं नगदी 5 हजार रूपये।

महत्वपूर्ण भूमिका

इस मामले में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, प्रआर. 824 युवराज रघुवंशी, प्र.आर. 819 नितिन सिंह, आर. 219 विकास बैस, सायबर आरक्षक आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Next Post

अभियान चलाकर शिकायतों का करो निराकरण

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को अभियान चलाकर […]

You May Like

मनोरंजन