अभियान चलाकर शिकायतों का करो निराकरण

सीधी। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को अभियान चलाकर प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा करें। सबसे पुरानी 10 शिकायतों के निराकरण की स्वयं समीक्षा कर निराकृत करायें। सभी विभाग माह मार्च की शिकायतों के निराकरण में ’ए’ ग्रेड तथा प्रथम 5 रैंक प्राप्त करने की प्रयास करें। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को खण्डस्तर पर शिकायतों के निराकरण की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि वर्षा जल के संरक्षण के लिए 30 जून तक चलने वाले अभियान में पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धर तथा उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की जानी है। इस दौरान सार्वजनिक तालाबों तथा नालों को खसरे में अनिवार्य रूप से दर्ज करें।

Next Post

जापान में हेलीकॉप्टर दुर्घना में तीन लोगों की मौत

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो, 07 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण-पश्चिमी जापान के नागासाकी प्रान्त में एक चिकित्सा परिवहन हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। क्योदो न्यूज एजेंसी ने तटरक्षक बल के हवाले से सोमवार को अपनी […]

You May Like