जबलपुर: जबलपुर जोन में आने वाले पांच जिलों में जनवरी से लेकर मार्च तक सबसे अधिक अपराध जबलपुर में ही दर्ज हुए है। कत्ल, हत्या के प्रयास करने के साथ यहां हर दिन अपराधी शहर की सडक़ों पर चाकूबाजी कर रहे है, दरिंदें महिलाओं, बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ कर दरिंदगी की जा रही हैं, चोर लुटेरे भी हर दिन पुलिस को चुनौती दे रहे है। इश्क, बेवफाई और किशोर उम्र में ही बड़ा बदमाश बनने के शौक में भी अपराध हो रहे है। किशोरियों के किडनैप की वारदातें भी बढ़ रही है।
बदमाशों पर शिकंजा, वारदातें सुलझ रहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जबलपुर जिले में अगर अपराध बढ़ा है तो इसके साथ ही पुलिस भी गुंडे-बदमाशों पर कार्यवाही करने में नहीं चूक रही है। बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है, उन पर एनएसए, जिलाबदर की कार्यवाही हो रही है। हत्या हो या लूट-चोरी उन्हें पुलिस सुलझाने में सफलता हासिल कर रही है। लापता बालिकाओं की भी दस्तयाबी की जा रही है।
अपराध- जबलपुर-छिदवाड़ा-कटनी-सिवनी-नरसिंहपुर-पांडुरना
हत्या- 15-9-4-8-6-1
हत्या का प्रयास-51-4-5-11-8-0
लूट-34-1-0-0-0-0
अपहरण-128-60-56-36-64-19
बलात्कार-39-27-5-14-20-1
छेड़छाड़-54-17-8-23-42-6
चोरी-75-15-16-13-9-3
वाहन चोरी-207-30-16-19-7
इनका कहना है
जोन में जबलपुर जिला सबसे बड़ा है जहां अपराध भी अधिक होते है और अपराधियों पर कार्यवाही भी यहां सबसे अधिक होती है। अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाता हैं, गुंडे-बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाईयां लगातार जारी है। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां जिलाबदर, एनएसए जैसी कार्रवाईयां भी जारी है।
संपत उपाध्याय, एसपी
