खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से विकास के लिए मतदान करने की अपील की

नयी दिल्ली 18 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से केंद्र शासित प्रदेश में शांति, स्थिरता, न्याय और प्रगति लाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।

श्री खड़गे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, ”जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास और पूर्ण राज्य के दर्जे के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं। 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का पहला चरण शुरू होने के साथ हम सभी से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हैं।”

उन्होंने कहा, ”हर एक वोट भविष्य को आकार देने और शांति, स्थिरता, न्याय, प्रगति और आर्थिक सशक्तिकरण का युग लाने की शक्ति रखता है। हम सभी से विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों से इस महत्वपूर्ण चुनाव में भाग लेने और बदलाव के उत्प्रेरक बनने की अपील करते हैं।”

उन्होंने कहा, ”पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है जब आप वोट डालें तो याद रखें कि इस अपमान के लिए कौन जिम्मेदार है। आइए हम एकजुट होकर जम्मू-कश्मीर के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करें जहां सभी नागरिकों की आवाज सुनी जाए।”

Next Post

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से इंदौर के दो दिवसीय प्रवास पर

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश का इंदौर आज से दो दिन के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की मेज़बानी करेगा। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू आज शाम इंदौर आएंगी। इंदौर विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राष्ट्रपति का स्वागत […]

You May Like