व्यारमा नदी पुल के पास बस और ट्रक की टक्कर, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल

हटा/दमोह:हटा-पन्ना राजमार्ग पर गैसाबाद में व्यारमा नदी पुल के पास शनिवार सुबह यात्री बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल बताए गए हैं और ट्रक चालक व बस चालक घटना के बाद भाग निकले. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, मौके पर गैसाबाद थाना प्रभारी प्रीति पांडे सहित पुलिस बल पहुंचा.
बताया जा रहा हटा से पन्ना जा रही हजारी ट्रेवल्स की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.

हादसे में बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री घायल हुए जिन्हें डायल 100 और 108 सेवा की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया. इधर दमोह कलेक्टर श्री कोचर के निर्देशन में तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी की मौजूदगी में डॉक्टर स्टाफ ने तत्काल सभी घायलों का उपचार कर भर्ती किया. वहीं पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से उठाकर थाने परिसर में सुरक्षित रखवाया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Next Post

एक करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज हो गए गायब

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला पीडब्ल्यूडी विद्युत यांत्रिकी कार्यालय का रीवा: लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी संभाग रीवा के प्रभारी कार्यपालन यंत्री द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच रिपोर्ट गायब हो गई है. जांच के बाद प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री कार्यालय को […]

You May Like