नवभारत न्यूज
मूंदी। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की हमारी सरकार विशेष ध्यान दे रही है। सीएम राइज स्कूल गुणवत्ता के क्षेत्र में शिक्षा के युग में विशेष पहचान बनाएगी।
यह बात मांधाता क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल बीड़ रोड पर अपने ेउद्बोधन में कही। सांसद प्रतिनिधि चंद्रमोहन राठौर ने कहा कि मूंदी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय हो गया है। जो शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जा रही है।
शैक्षणिक शिक्षाओं के शिक्षकों, शिक्षिकाओं के परिश्रम की सराहना करते हुए शुभ कामना दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नारायण पटेल ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष ज्योतिबाला राठौर ने की। विषेष अतिथि जिला भाजपा पूर्व अध्यक्ष सेवादास पटेल, जैन समाज से अशोक जैन, राठौर समाज के वरिष्ठ छगनलाल राठौर, अध्ययक्ष राजपूत समाज के शिवराजसिंह चौहान, कांग्रेस नेता लक्ष्मीचंद बारड़, परिषद के पार्षदगण थे।
नगर परिषद
ने किया स्वागत
सभी अतिथियों का स्वागत नगर परिषद् की ओर से किया गया। नगर गौरव सम्मान में पूर्व प्राचार्य गोपाल भगत, विमल कुमार गुप्ता, प्रवीण मंडलोई, चित्रांष कोठारी को प्रशस्ती पत्र दिया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष राजनारायण मंडलोई के द्वारा अपनी माताजी की स्मृति मे ंतीन मेघावी विद्यार्थियों को 11-11 सौ रू. नगद दिए गए। कुमारी नेहा पिता दिनेश कोठारे कक्षा 10वीं, कु. प्राची पवार कक्षा 12वी, और सुमित पिता रामू कक्षा 12वीं को दिए गए।
ज्योतिबाला
ने किया झंडावंदन
कार्यक्रम के पूर्व मूंदी की सभी शैक्षणिक संस्थाओं की प्रभात फेरी गांधीचौक में पहुंची। जहां गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। झण्डावंदन नगरपरिषद अध्यक्ष ज्योति बाला राठौर द्वारा किया गया। राष्ट्रगानभीहआ।
इसके पश्चात प्रभातफेरी निकली। सभी स्कूलो ंकी प्रभात फेरी या मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां विभिन्न स्कूलों की शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई।
अतिथियों का उद्बोधन भी हुआ। मुख्य मंत्री मोहन यादव के संदेश का वाचन, सीएमओ नगरपरिषद संजय जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंहच ौहान के द्वारा किया गया। आभार संजय जैन ने माना।