*कैरियर गाइडेंस सैल ने आयोजित की कार्यशाला*
ग्वालियर। तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।यह बात माधव विधि महाविद्यालय के करियर गाइडेंस सैल के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में माधव विधि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ जगमोहन द्विवेदी ने कही। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि करियर की राह पर आगे बढ़ने से पहले अपनी रुचियों, ताकतों, कमजोरियों और मूल्यों को समझना महत्वपूर्ण है। व्यक्तित्व मूल्यांकन, करियर योग्यता परीक्षण और चिंतनशील अभ्यास जैसे कई उपकरण आपको उस करियर के बारे में मूल्यवान जानकारी देते हैं जो आपके लिए सबसे उपयुक्त हो सकता है। यह कार्यक्रम माधव विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीति पांडे के मार्गदर्शन में करियर गाइडेंस सेल द्वारा आयोजित किया गया जिसकी संयोजक श्रीमती रोली श्रीवास्तव है। कार्यक्रम का संचालन बीएएलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र कार्तिक शर्मा द्वारा किया गया तथा इसमें 80 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।