लखनऊ 17 दिसंबर (वार्ता) भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पैर में लगी चोट के कारण बुधवार को होने वाले चौथे और सीरीज के पांचवें टी-20 मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल के पैर में चोट लगी है और वह आज मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना। कोहरे के कारण मैच के टॉस में देरी हुई है। अब 1850 बजे निरीक्षण के बाद टॉस होगा।
वहां मौजूद आयुष बताया कि कि कोहरा इतना घना है कि उन्हें दूसरी तरफ के स्टैंड्स मुश्किल से दिख रहे हैं।
शुभमन गिल को दिया जा सकता है चौथे और पांचवें मैच में आराम
