कल भारत की तीन दिन की यात्रा पर आयेंगी कनाड़ा की विदेश मंत्री अनिता आनंद

नयी दिल्ली 11 अक्टूबर (वार्ता) भारत और कनाड़ा के संबंधों को फिर से पटरी पर लाने की कवायद के बीच कनाड़ा की विदेश मंत्री अनिता आनंद रविवार शाम तीन दिन की भारत यात्रा पर यहां पहुंचेंगी। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुश्री आनंद सोमवार दोपहर को विदेश मंत्री डा.एस जयशंकर के साथ वार्ता करेंगी।

बाद में शाम को वह वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मुख्य रूप से परस्पर व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।

इसके बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगी और वहां निवेश प्रोत्साहन तथा रोजगार सृजन के संबंध में उद्यमियों के साथ बातचीत के बाद उसी दिन देर शाम कनाड़ा के लिए रवाना हो जायेंगी। हाल ही में हुई उच्च-स्तरीय बैठकों और राजनयिक नियुक्तियों की पृष्ठभूमि में हो रही सुश्री आनंद की यात्रा को काफी महतवपूर्ण माना जा रहा है।

कनाड़ाई विदेश मंत्री भारत के बाद मंत्री सिंगापुर और चीन भी जाएंगी। उनकी यात्रा का उद्देश्य कनाडा की हिन्द-प्रशांत रणनीति के अंतर्गत संबंधों को सुदृढ़ करना भी है।

 

Next Post

सवारी ऑटो से आकर लोडिंग ऑटो में कर रहे चोरी, पुलिस से शिकायत

Sat Oct 11 , 2025
भोपाल।राजधानी के अप्सरा टॉकीज के पास खड़े आटो की बैटरी बदमाशों ने रात के समय चोरी की. यहां पेट्रोल टैंक के पास ऑटो खड़े किए जाते हैं. शुक्रवार की देर करीब 2 बजे सवारी ऑटो में सवार हो कर आए बदमाशों ने बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लोडिंग […]

You May Like