
नए सांसदों का शपथ ग्रहण जारी, विभिन्न मुद्दों पर हंगामे की आशंका, संसद में पहले दिन का उत्साह
नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025
मॉनसून सत्र 2025 का आज लोकसभा में जोरदार आगाज हुआ, लेकिन शुरुआती गहमागहमी के बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। नए चुने गए सांसदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी है, जिसमें कई नए और पुराने चेहरे संसद के पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। आज के सत्र का एक मुख्य आकर्षण रहा अभिनेता से नेता बने कमल हासन का शपथ ग्रहण, जिन्होंने अपनी मातृभाषा तमिल में शपथ लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया और सदन में एक नया रंग भर दिया।
सदन में नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच कई मुद्दों पर हंगामा होने की भी आशंका है, जो आगामी दिनों में सत्र को हंगामेदार बना सकता है। पहले दिन का उत्साह और नई ऊर्जा संसद में साफ तौर पर देखी जा रही है, क्योंकि सभी सांसद अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार हैं। सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और बहस की उम्मीद है, जिससे जनता की अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं।
