बेलगांव के समिति प्रबंधक ने दर्ज कराई FIR 

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकान बेलगांव के सहायक विक्रेता रामकृपाल प्रजापति के घर से बरामद 95 बोरी खाद्यान्न के मामले में समिति प्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने विक्रेता एवं सहायक विक्रेता के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर की गई है।

गौरतलब है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान में बेलगांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न में अनियमितता व अवैध रूप से सहायक विके्रता रामकृपाल के घर में खाद्यान्न के भण्डारण की शिकायत मिलने पर 2 अप्रैल को संयुक्त रूप से तहसीलदार, थाना प्रभारी सरई एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी ने दबिश दिया था। जहां सहायक विके्रता के घर से 95 बोरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न गेहूॅ-चावल बरामद हुआ था। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई थी। लेकिन खाद्य विभाग की ना-नुकूर करने पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुये संबंधित जनों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। जहां समिति प्रबंधक झारा सुरसेन जायसवाल ने सरई थाना में आज विके्रता संतोष जायसवाल व सहायक विके्रता रामकृपाल प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुग्राम के निवासियों को अनधिकृत निर्माणों पर दी अंतरिम राहत

Fri Apr 4 , 2025
नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी (चरण 1-5) में 4,000 से अधिक अनधिकृत निर्माण के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने का शुक्रवार को आदेश जारी कर वहां के निवासियों को बड़ी राहत दी। न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ […]

You May Like