अनूपपुर। पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के निर्देशन पर दिनांक 28 और 29 मई की दरमियानी रात जिला दंडाधिकारियों द्वारा जिलाबदर किए गए आरोपियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इसी तारतम्य में शहडोल जोनांतर्गत शहडोल के 25 जिलाबदर के आरोपियों में से 5 आरोपियों को, उमरिया के 16 जिलाबदर आरोपियों में से 1 आरोपी को तथा अनूपपुर के 26 जिलाबदर के आरोपियों में से 1 आरोपी को कुल 67 जिला बदर के आरोपियों में से 7 आरोपियों को राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 एवं धारा 188 भा.द.वि. का उल्लंघन कर अपने आवास में निवास करते हुए पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालयों के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस जिलाबदर धरपकड़ कार्यवाही में डी. सी.सागर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल ज़ोन, कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल, जितेन्द्र सिंह पवांर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, निवेदिता नायडू, पुलिस अधीक्षक उमरिया, महिला और पुरूष पुलिस बल के साथ शामिल रहे।