कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक, रेडक्रास के माध्मम से होगा संचालन
इंदौर: इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे विद्यार्थियों के लिए सुविधायुक्त लाईब्रेरी स्थापित की जायेगी. यह लाईब्रेरी भंवरकुआ क्षेत्र में बनेगी. लाईब्रेरी शीघ्र ही प्रारंभ होगी.
यह जानकारी कलेक्टर आशीष सिंह ने आज यहाँ सम्पन्न टीएल बैठक में दी. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय, निशा डामोर और राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-सीमा के पत्रों की निराकरण की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनसमस्या संबंधी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें.
स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू
कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार भंवरकुआ क्षेत्र में जल्द ही लाईब्रेरी शुरू की जायेगी. इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लाईब्रेरी संचालन के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है. विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी पठन सामग्री भी रहेगी. इसका संचालन रेडक्रास के माध्यम से किया जायेगा.
जीर्ण-शीर्ण भवनों पर रखें निगरानी
बैठक में कलेक्टर ने बारिश के मद्देनजर आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए जीर्ण-शीर्ण भवनों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इन भवनों पर सूचना बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगवाये जाये. उन्होंने बारिश के दौरान पुल-पुलियाओं तथा रपटों पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर इन स्थानों पर अमला भी तैनात किया जाये. सूचना पटल भी लगाये जाये