बहरी पुलिस ने युवक को स्मैक के साथ पकड़ा

नवभारत न्यूज

बहरी 10 जुलाई। जिले की बहरी पुलिस ने 10 हजार रुपये कीमती अवैध मादक पदार्थ 3.16 ग्राम स्मैक जप्त कर आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर मामला पंजीबंद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी बहरी को दिनांक 9 जुलाई 2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि संजय उर्फ छोटे दीक्षित निवासी डढिया परसवार का डढिया शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे अवैध रूप से स्मैक बिक्री करने हेतु अपने पास रखा है। सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी बहरी द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए अनुसार डढिया शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे भेजा गया जहा टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर एक संदेही को पकड़ा गया, जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संजय उर्फ छोटे दीक्षित पिता स्व. सुखराम दीक्षित उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डढिया थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया। जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराकर उसकी तलासी ली गई। तलासी के दौरान संदेही के जिन्स की पैन्ट से एक पालीथीन मिली जिसमें कागज की कई थी तथा एक पालीथीन वहीं पास की झाड़ी में मिली जिसमे भी कागज की कई पुडिय़ा थी जिसको खोलकर देखा गया तो उसमें मटमैले भूरे रंग का स्मैक जैसा पदार्थ पाया गया। जिसका तौल करने पर 3 ग्राम 16 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन कीमती 9480 रुपये पाया गया। जिसे समक्ष गवाहों के विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त कर एनडीपीएस की धारा 8/21/22 के तहत मामला पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस, उनि समयलाल वर्मा, सउनि ओम प्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामसुन्दर साकेत, आनंद शर्मा, आरक्षक कमलेश प्रजापति, राजकमल भुर्तिया आरक्षक चालक दिग्विजय सिंह की अहम भूमिका रही।

Next Post

गत्ता व प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का माल जला

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *8 घंटे की मशक्कत के बाद 30 गाड़ी पानी से आग पर पाया काबू* ग्वालियर। बुधवार सुबह करीब 4 बजे गत्ता रद्दी और प्लास्टिक के दाने बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में आग लग गई थी। दोनों फैक्ट्रियों […]

You May Like