पटवारी सामूहिक अवकाश पर, कामकाज हुआ ठप

समय पर वेतन न मिलने और अभ्रद्र भाषा के प्रयोग से हैं नाराज

इंदौर: एक बार फिर वेतन और अधिकारियों द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग से नाराज़ जिला पटवारियों द्वारा तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर हैं. इससे कार्य गतिहीन हो चुका है. मांगे पूरी होने पर गुरूवार से प्रदेश स्तरीय हड़ताल समाप्त हो सकती है. अन्यथा हड़ताल पर जाएंगे.यह देखा गया है कि फील्ड में कार्य करने वालों पर अक्सर बड़े अधिकारियों का दबाव तो होता ही है साथ ही उन कार्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार की घटना भी होती आ रही है. इसी के साथ ही समय से वेतन न मिलने पर भी पटवारियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. यह पहली बार नहीं हुआ है कि पटवारी हड़ताल पर पहुंचे हैं. इससे पहले भी वर्ष 2023 में अपनी मांगों को लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वार हड़ताल की गई थी.

वर्तमान स्थिति में बताया गया है कि पटवारियों के लिए उच्च अधिकारियों दृष्टी अच्छी नहीं रहती. अभद्रता कर उन्हें प्रताड़ित किया जाता आ रहा है. अधिकरियों के इस रवैये से पटवारी मानसिक यातनाएं झेल रहे हैं. यह भी बताया जाता है सही समय पर वेतन नहीं देने पर पटवारी कई तरह की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं जो उनके कार्य में बाधा उतपन्न कर रहा है. इसके लिए जब पटवारी संघ पदाधिकारी जिला कलेक्टर से मिलने पहुचे तो वहां से भी उन्हें संतुष्टी नहीं मिली. इस नाराज़गी के चलते बुधवार तक जिला स्तरीय सभी पटवारी सेवावर्त है. बताया जाता है कि मांगे पूरी नहीं होने पर बुधवार को पटवारी संघ की बैठक के बाद प्रदेश स्तर पर विरोध और अंादोलन किया जाएगा. अंत में संघ पदाधिकरियों ने कहा कि संघ द्वारा अपनी आवाज़ को उठाया जाता है. अधिकारियों द्वारा उसे दबाने के बजाए उसका समाधान करना चाहिए जो कार्य को गति दे सकता है.

इनका कहना है
पहले भी वेतनमान के संबंध में हमने हड़ताल की थी. हम सिर्फ यही चाहते है कि समय पर वेतन मिलना चाहिए और शालीनता से हमारे साथ व्यवहार किया जाना चाहिए. यही प्रशासन को समझा होगा.
– अशोक बाजपाई, जिला अध्यक्ष पटवारी संध
जो वेतन होता है वह सिर्फ कर्मचारियों की नहीं बल्की पूरे परिवार की रहती है. अगर पटवारियों को सही समय पर वेतन मिलने लग जाए तो वह अपने कार्य को और भी बहतर कर सकते है.
– प्रशांत तिवारी, जिला सचिव पटवारी संघ
ग्रामीण पट्टा स्वामित्व योजना से मिलने वाला पैसा अभी तक नहीं दिया, 2023 में हड़ताल के दौरान वेतन को शासन ने पास किया वह भी अभी तक नहीं दिया गया. तभी ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं.
– मनोज कुमार परिहार, संभागीय अध्यक्ष पटवारी संघ

Next Post

वन और वन्य प्रणियों के साथ पक्षियों का किया अवलोकन

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन