रीवा को आज से मिलेगी एयर टैक्सी की सुविधा

मुख्यमंत्री रीवा सहित तीन जिलों की एयर टैक्सी सेवा का आज करेंगे शुभारंभ

नवभारत न्यूज

रीवा, 12 जून, पर्यटन तथा उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए विन्ध्य क्षेत्र के रीवा और सिंगरौली जिले को 13 जून को एयर टैक्सी की सौगात मिलेगी. पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा तथा सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है. भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रात: 9 बजे एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे. एयर टैक्सी भोपाल से प्रात: 9 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचेगी. इसके बाद एयर टैक्सी प्रात: 11 बजे जबलपुर से प्रस्थान करके दोपहर 12.30 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेगी. रीवा पहुंचने पर एयर टैक्सी के प्रथम यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद एयर टैक्सी दोपहर 12.45 बजे रीवा से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी सिंगरौली पहुंचेगी. अपनी वापसी यात्रा में एयर टैक्सी सिंगरौली से दोपहर 1.30 बजे सिंगरौली से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रीवा पहुंचेगी. रीवा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करके शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर से शाम 4.10 बजे प्रस्थान कर शाम 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगी. एयर टैक्सी के लिए टिकट भोपाल, इंदौर तथा जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगे. इसके लिए ऑनलाइन टिकट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू फ्लाईओला डॉट इन से प्राप्त किए जा सकते हैं. इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि एयर टैक्सी के नियमित संचालन की समय सारिणी जारी कर दी गई है.

मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा

मुख्यमंत्री आज रीवा में जल गंगा संवर्धन अभियान में करेंगे श्रमदान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 जून को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल से दोपहर बाद 3 बजे शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर 3.50 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेगे. एयरपोर्ट रीवा से शाम 4 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे लक्ष्मण बाग मंदिर परिसर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव लक्ष्मण बाग गौशाला में गौमाता का पूजन करके भोजन कराएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत परिसर में स्थित प्राचीन बावली तथा बिछिया नदी घाट में जल संवर्धन कार्य में श्रमदान करेंगे. मुख्यमंत्री लक्ष्मण बाग मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आमजनता को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 6 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस परेड मैदान से प्रस्थान कर 6 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री एयरपोर्ट रीवा से शाम 6.20 बजे शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर रात 7.10 बजे भोपाल पहुंचेंगे.

Next Post

भट्ट के नेत्रदान से 2 से अधिक व्यक्तियो को मिलेंगी रोशनी

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खण्डवा। जलेबी चौक निवासी 37 वर्षीय हितेश भट्ट का असामयिक निधन हो गया। परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा। इस दु:खद घड़ी में भी सिद्धार्थ मेहता व पलाश सेठी की प्रेरणा से परिवारजनों […]

You May Like

मनोरंजन