एक्सेल ने लाँच की एक्सेल ऐटम्स 4.0

नयी दिल्ली 11 सितम्बर (वार्ता) ग्‍लोबल वेंचर कैपिटल फर्म एक्सेल ने आज एक्सेल ऐटम्स 4.0 लॉन्च करने की घोषणा की जिसके तहत स्टार्टअप में प्री सीड में 10 लाख डॉलर तक का निवेश किया जायेगा।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह इसके प्री-सीड स्केलिंग प्रोग्राम का चौथा संस्करण है। पिछले तीन संस्करणों की सफलता के आधार पर इस प्रोग्राम को संस्थापकों की 0 से 1 तक की यात्रा को आसान बनाने के लिए डिजाईन किया गया है। एक्सेल ऐटम्स 4.0 प्री-सीड स्टार्टआपस की दो श्रेणियों भारत के लिए निर्माण करने वाले और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का आकर्षक ऐप्लिकेशन है। एक्सेल के लिए ‘भारत’ का अर्थ टियर-2, टियर-3 और भारत के ग्रामीण इलाकों में फैले मध्यम आय वर्ग के परिवारों से है।

एक्सेल ऐटम्स 4.0 तीन महीने का एक हाइब्रिड प्रोग्राम है। आइडिया के स्‍टेज वाली एवं प्रि-प्रोडक्‍ट कंपनियों सहित, प्री-सीड स्‍टेज वाले स्टार्टअप्‍स इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने योग्य हैं। चयनित स्टार्टअप कंपनियों को इक्विटी या कंवर्टिबल नोट के माध्यम से 10 लाख डॉलर तक की वित्‍तीय मदद और एक्सेल के नेटवर्क पार्टनरों से 50 लाख डॉलर से अधिक मूल्य के ऐक्सेस अनुलाभ मिलेंगे। एक्सेल ऐटम्स 4.0 में संस्थापकों को भी एक्सेल की वैश्विक कम्युनिटी तक पहुँच प्राप्त होगी। इस कम्युनिटी में 200 से अधिक संस्थापक, मार्गदर्शक और संभावित ग्राहक शामिल हैं।

Next Post

बम निरोधक दस्ते ने परखी शॉपिंग मॉल की सुरक्षा व्यवस्था

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email त्यौहारो के चलते सार्वजनिक व भीड़भाड वाले इलाकों में कर रहे सर्चिंग खरगोन। जिले में तैनात बम एवं डॉग स्कवॉड ने बुधवार को बिस्टान रोड स्थित स्मार्ट बाजार एवं शॉपिंग माल में सर्चिंग की। हालांकि टीम को […]

You May Like