श्रीनगर, 27 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मन्दिर में इस वर्ष 93 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “ जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी के इस वर्ष 93 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।”
उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड की ओर से कटरा रेलवे स्टेशन, बाणगंगा और ताराकोटे में विशेष लंगर स्थापित किए गए हैं, जिसमें तीर्थयात्रियों को चाय और दूध की पेशकश की जा रही है।
सीईओ ने पहले कहा था कि 2023 में 95 लाख से अधिक भक्तों ने तीर्थस्थल का दौरा किया था और लगातार तीसरे वर्ष, भक्तों की संख्या (मंदिर पहुंचने वाली) 90 लाख से अधिक हो गई है।