खजराना गणेश मंदिर का मास्टर प्लान तैयार

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये कई विकास कार्य होंगे
कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक, गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 से

इंदौर: खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये अनेक विकास कार्य करवाये जाएंगे. इसके लिये मास्टर प्लान लगभग तैयार हो गया है. इस मास्टर प्लान को अंतिम रूप देकर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा. खजराना गणेश मंदिर में आगामी 7 सितंबर से 10 दिनी गणेश चतुर्थी महोत्सव भी प्रारंभ होगा. महोत्सव में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा के लिए आज यहां खजराना गणेश मंदिर में प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी और प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले कार्यों के संबंध में तैयार किए गए मास्टर प्लान के संबंध में चर्चा की गई. साथ ही मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन भी दिखाया गया. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस मास्टर प्लान को अंतिम रूप देकर शीघ्र ही इसके अनुसार कार्य प्रारंभ किए जाएंगे.

बैठक में आगामी 7 सितंबर से प्रारंभ होने वाले 10 दिनी गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई. बताया कि भगवान गणेश का स्वर्ण आभूषणों के साथ विशेष श्रृंगार किया जाएगा. मंदिर को फूलों एवं विद्युत रोशनी के साथ विशेष रूप से सजाया जायेगा. बैठक में दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश भी दिए गए. मंदिर पहुंच मार्ग एवं निकासी मार्ग की मरम्मत के भी निर्देश दिए गए. महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया.

भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा
कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक से पूर्व मंदिर और परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश भी दिये.

Next Post

जयस कुनबे में बिखराव का सिलसिला

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मालवा- निमाड़ की डायरी संजय व्यास अंचल का प्रमुख आदिवासी मोर्चा जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) जहां देश भर में विस्तार की कवायद में लगा है, वहीं अपनी अंदरूनी लड़ाई के चलते यहां कार्यकर्ताओं के बिखराव […]

You May Like