सियासत
राहुल गांधी के पॉलिटिकल सेक्रेटेरिएट में राष्ट्रीय सचिव की हैसियत से कार्यरत मंदसौर की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को कल के फेरबदल में तेलंगाना जैसे महत्वपूर्ण राज्य का प्रभारी बनाया गया है. जाहिर है राहुल ने मीनाक्षी नटराजन का पॉलीटिकल स्ट्रेचर बढ़ा दिया है.
उनकी नियुक्ति से संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में मीनाक्षी को पदोन्नत कर पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्दी ही पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में फेर बदल करने वाले हैं. इधर, भंवर जितेंद्र सिंह के प्रभारी पद से हटने और हरीश चौधरी के नए प्रभारी बनने से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह चड्ढा और और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव को कुछ समय के लिए जीवन दान मिल गया है. अन्यथा भंवर जितेंद्र सिंह इन दोनों को हटाने के लिए बार-बार दबाव बना रहे थे
