दो पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी की पेश की मिसाल

सिंगरौली। चितरंगी थाना में पदस्थ दो पुलिस आरक्षको ने देश भक्ति जन सेवा के कर्तव्य को निभाते हुये ईमानदारी का भी परिचय देकर मिसाल पेश किया है। जहां इन दोनों पुलिस कर्मियों के ईमानदारी की कसीदे पड़े जा रहे हैं। हुआ यूॅ था कि दो युवक झगरौहा-नौगई सड़क मार्ग में हादसे का शिकार होकर अचेत अवस्था में पड़े थे। चितरंगी के दो आरक्षक बैढ़न से शासकीय कार्य संपन्न कराने के बाद वापस जा रहे थे कि घायलों को देख उन्हें अस्पताल लाया और मोटरसाइकि को भी अपने कब्जे में ले लिया। मोटरसाइकिल में 2 लाख 40 हजार रूपये कैश थे।

झगरौहा-नौगई मार्ग पर वाहन दुर्घटना में दो व्यक्ति खून में लथपथ लहुलुहान एवं पास में मोटर साईकिल वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडए 5650 मेन रोड पर दुर्घटना ग्रस्त पड़ी मिली । बैढ़न से शासकीय कार्य कराकर वापस जा रहे दो आरक्षक सुभाष पाल एवं सुदर्शन चौहान ने तत्काल घायल भैयालाल सिंह गोड़ पिता केत सिंह गोड़ उम्र 27 वर्ष निवासी दरबारी एवं घायल एक अन्य व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में उपचार के लिए भर्ती कराया एवं दुर्घटना ग्रस्त वाहन मोटर साईकिल एवं डिग्गी में रखे 2 लाख 40 हजार रूपये को सुरक्षित रख लिया गया। जहां आज दिन शनिवार को दुर्घटना में घायल भैयालाल सिंह के स्वस्थ होने उपरांत थाना चितरंगी बुलवाकर घायल के परिजनो के समक्ष दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे रखे उक्त रकम को वापस किया गया । पुलिस कर्मियो के इस सराहनीय कार्यो की क्षेत्र में तारिफ हो रही है।

Next Post

श्रीनगर में गर्मी ने तोड़ा 70 साल का रिकॉर्ड

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 05 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्कालीन राजधानी श्रीनगर में गर्मी ने शनिवार को 70 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यहां आज अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सात दशक में जुलाई […]

You May Like