अज्ञात व्यक्ति का पनवार स्कूल के पास मिला शव 

नवभारत न्यूज

सीधी 22 नवंबर।जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र स्थित पनवार स्कूल के पास आज शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है ताकि इस घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति इस क्षेत्र का नहीं था और इसे पहले कभी यहां नहीं देखा गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि यह व्यक्ति कौन था और उसकी मौत कैसे हुई। सूत्रों के अनुसार पास में एसबीआई किओस्क की दुकान भी थी जिसके सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा गया कि वह आदमी अकेले ही बहुत देर तक बैठा था ।सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि बीती रात यह व्यक्ति लंगड़ाते हुए सड़क पर चलता हुआ दिखाई दिया और अचानक गिरकर तड़पने लगा। इसके बाद उसकी मौत हो गई।पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को जिला अस्पताल सीधी की मरचुरी में रखा गया है जिसकी खबर लिखे जाने तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है ।पुलिस द्वारा पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कौन है ,कहां का है और यहां कैसे आया। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगी।

Next Post

रीवा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी अब वॉकी-टॉकी लेकर चलेगे

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 22 नवम्बर, रीवा नगर निगम ने महानगरों की तर्ज पर अपनी सेवाओं को हाई-टेक बनाने के लिए फील्ड कर्मचारियों और अधिकारियों को वायरलेस वॉकी-टॉकी सेट प्रदान किए हैं. यह सुविधा नगर निगम के कंट्रोल […]

You May Like