शाजापुर, 11 मई. नगर की सदर कालोनी में खुली डीपी ने एक मवेशी की जान ले ली. जबकि वहां के रहवासी कई बार इस डीपी को लेकर शिकायत कर चुके थे. लेकिन शिकायत पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है.
घटना शुक्रवार शाम की है जब नगर में बारिश हो रही थी. उसी समय करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई. इसे लेकर वहां के रहवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि आज तो एक गाय इसकी चपेट में आई है यदि ऐसा ही चलता रहा तो किसी भी दिन यहां जनहानि हो सकती है. लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. रहवासियों के अनुसार वे कई बार आवेदन दे चुके हैं और सीएम हेल्पलाईन में भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जब भी शिकायत होती है एक कर्मचारी आता है और काम चलाउ सुधार कर चले जाते हैं.जिसके चलते वही स्थिति बनी रहती है. उन्होंने बताया कि आए दिन इस खुली डीपी में फॉल्ट होता रहता है जिससे चिंगारियां भी निकलती रहती है, लेकिन इसे बदलने की जहमत आज तक किसी ने नहीं उठाई.
मामूली बारिश में खुली मेंटेनेंस की पोल
वर्षाकाल के दौरान हर साल मेंटेनेंस किया जाता है, लेकिन मेंटैनेंस के बाद भी मामूली बारिश या हवा से ही शहर की बिजली घंटो गुल रहती है. बीती रात भी जब कुछ देर के लिए हुई बारिश में ही शहर के कई क्षेत्रों में ब्लेक आउट जैसे हालात बन गए और लोगों को बिना बिजली के उमस व गर्मी से परेशान होना पड़ा. जबकि कुछ दिन पहले ही बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया गया था जिसके नाम पर घंटों लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा था. उम्मीद थी कि बारिश में बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिल जाएगी, लेकिन फिर भी हालात जस की तस है.