मक्सी में नकली खाद की सूचना के बाद प्रशासनिक अमले ने की कार्यवाही
शाजापुर, 28 अक्टूबर. अभी तक शाजापुर जिले में नकली मावा, नकली घी की फैक्ट्री देखने को मिलती थी, लेकिन अब नकली खाद की फैक्ट्री भी उजागर हुई है. जहां अन्नदाता खाद के लिए दर-दर भटक रहा है, ताकि उसकी फसल अच्छी तरह लहलहा सके, लेकिन खाद के नाम पर नकली खाद देकर अन्नदाताओं के साथ छलावा किया जा रहा है. इसकी सूचना विधायक अरुण भीमावद को मिली, तो उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए. मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी ने फैक्ट्री पर सेम्पल भरा और आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया.
गौरतलब है कि मक्सी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में स्मार्ट सरदार किसान सुपर एवं अन्य ब्रांड के खादों की पैकिंग हो रही थी. सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में गलत तरीके से खाद बनाया जा रहा है. इसकी सूचना शाजापुर विधायक अरुण भीमावद को स्थानीय ने लोगों ने दी थी. जिस पर शाजापुर विधायक ने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए. मौके पर कृषि विभाग के एसडीओ, कृषि विस्तार अधिकारी ने पंचनामा बनाकर सेम्पल की कार्यवाही की.
पूर्व में मक्सी में नकली खाद पकड़ा था…
एक समय था जब मक्सी नकली घी के लिए पूरे देश में चर्चित था. अब मक्सी में नकली खाद भी चर्चा का विषय है. हालांकि कुछ वर्ष पहले भी नकली खाद पकड़ा गया था और उस पर कार्यवाही की गई थी. अब सेम्पल के बाद ही स्थिति साफ होगी कि यह खाद असली है या नकली. वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री को लेकर भी कृषि विभाग असमंजस में है. पहले कृषि विभाग ने कहा कि जिले में कोई फर्टिलाइजर फैक्ट्री का लाइसेंस नहीं है, लेकिन कार्यवाही के दौरान कृषि विभाग ने ही फॢटलाइजर लाइसेंस की पुष्टि की.
किसानों के साथ सबसे बड़ा धोखा
जहां किसान अपनी फसल के लिए दिन-रात पसीना बहाकर फसल को बोता है और अच्छी पैदावार के लिए महंगे दामों में खाद खरीदता है. यदि मक्सी फैक्ट्री का यह खाद सेम्पल के बाद नकली मिलता है, तो यह किसानों और उनके परिवारों के साथ सबसे बड़ा धोखा या अन्नदाताओं के साथ छलावे से कम नहीं होगा. अब देखना है कि इस मामले में कृषि विभाग कितनी निष्पक्षता स े कार्यवाही करता है.
इनका कहना है
मक्सी में लंबे समय से नकली खाद बनने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद जिला प्रशासन को मामले की जांच के निर्देश दिए गए. अन्नदाता को किसी भी स्थिति में नकली खाद का वितरण नहीं होने दिया जाएगा.
-अरूण भीमावद, विधायक शाजापुर,
मामले की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में लोगों से पूछताछ की जा रही है कि यह माल कहां जा रहा था और फैक्ट्री के मालिक को भी इस संबंध में तलब किया गया है.
-भीम पटेल, थाना प्रभारी, मक्सी
फैक्ट्री का लाइसेंस है. खाद नकली है या असली, इसकी जांच के लिए सेम्पल भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी.
-रानी चौधरी, एसडीओ, कृषि विभाग शाजापुर