ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय में न्यू पेंशन स्कीम का मुद्दा उठाया गया है। एक सूत्रीय इस मांग को लेकर शिक्षक और कर्मचारी दोपहर मैं वाइस चांसलर अविनाश तिवारी को घेरने पहुंचे। सभी लोग प्रशासनिक भवन के पास एकत्रित हुए। वहा पर सांकेतिक प्रदर्शन किया वाइस चांसलर को ज्ञापन देकर मांग कि गई कि शीघ्र ही एनपीएस लागू की जाए, विश्वविद्यालय में एनपीएस का सेल बनाया जाय जिसके जरिए पात्रता रखने वाले कर्मचारियों के एनपीएस मैं रजिस्ट्रेशन कर खाते खोले जाए।
साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर इस मांग पर अमल करने मे विश्वविद्यालय ने कोई ढिलाई बरती तो हड़ताल का कदम उठाया जाएगा। हाल ही मै जेयू की शिक्षक संघ और कर्मचारी संगठनो ने मिलकर संयुक्त मोर्चा का गठन किया है इसके तहत कर्मचारियों की पहली मांग एनपीएस के मुद्दे को लेकर की गई जिसमे शिक्षक कर्मचारी सयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया, महा सचिव राजेश नायक विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रांत अध्यक्ष राजेश गुर्जर एवम् सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे !