सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठनों एवं धार्मिक संगठनों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन, घेराव आदि की पूर्व जानकारी एकत्रित कर समय से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। सोशल मीडिया पर नजर बनाकर रखें साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्टों-वीडियो आदि को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे लेकर आएंगे। थाना क्षेत्र मे स्थापित प्रतिमाओं पर नजर रखे एवं शासकीय अशासकीय भूमि पर प्रतिमा स्थापित करने वाले संगठनों पर नजर रखें।
आगामी समय मे किसानों की फसलों के उपार्जन के समय उचित मूल्य को लेकर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे। थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ जैसे स्मैक अफीम, गांजा आदि अन्य मादक पदार्थों का विक्रय करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर नजर रखें ।थाना क्षेत्र में निवासरत असामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों, गुण्डा निगरानी बदमाशों की अद्यतन सूची तैयार कर नजर रखे थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब विक्रय करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर नजर रखें। थाना क्षेत्र में निवासरत चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर नजर रखें