शिवपुरी में एसपी ने ली मीटिंग, कहा : सोशल मीडिया पर नजर रखें, अपराधियों की सूची तैयार करें

शिवपुरी:शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने आज शिवपुरी कंट्रोल रूम मे सूचना संकलन में लगे अधिकारी कर्मचारियों की मीटिंग ली। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखे।शिवपुरी एसपी ने अपने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आने वाले त्योहार गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, शिवरात्रि, वेलेंटाइन डे आदि पर विशेष सतर्कता बरते। किसानों के मूवमेंट पर नजर रखें उनसे संपर्क मे रहें एवं उनकी समस्याओं एवं गतिविधियों पर नजर बनाकर रखें।

सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठनों एवं धार्मिक संगठनों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन, घेराव आदि की पूर्व जानकारी एकत्रित कर समय से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। सोशल मीडिया पर नजर बनाकर रखें साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्टों-वीडियो आदि को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे लेकर आएंगे। थाना क्षेत्र मे स्थापित प्रतिमाओं पर नजर रखे एवं शासकीय अशासकीय भूमि पर प्रतिमा स्थापित करने वाले संगठनों पर नजर रखें।

आगामी समय मे किसानों की फसलों के उपार्जन के समय उचित मूल्य को लेकर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे। थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ जैसे स्मैक अफीम, गांजा आदि अन्य मादक पदार्थों का विक्रय करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर नजर रखें ।थाना क्षेत्र में निवासरत असामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों, गुण्डा निगरानी बदमाशों की अद्यतन सूची तैयार कर नजर रखे थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब विक्रय करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर नजर रखें। थाना क्षेत्र में निवासरत चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर नजर रखें

Next Post

दिल्ली विस चुनाव में हिंदू मांग पत्र लायेगा विहिप

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) दिल्ली प्रांत ने दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव में हिन्दू समाज के हितों और सुरक्षा तथा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लाने के उपायों पर आधारित हिन्दू मांग पत्र लाने […]

You May Like

मनोरंजन