नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) दिल्ली प्रांत ने दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव में हिन्दू समाज के हितों और सुरक्षा तथा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लाने के उपायों पर आधारित हिन्दू मांग पत्र लाने के बारे में शुक्रवार को विचार मंथन किया।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विहिप के प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विहिप द्वारा राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों में अनेक विषयों को सम्मिलित किए जाने पर ज़ोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संपूर्ण समाज के आम जनजीवन को प्रभावित करते हैं, इसलिए समाज के विभिन्न वर्ग अपने हितों की रक्षा के लिए सभी राजनीतिक दलों से अपने समाज की आवश्यकताओं के बारे में चर्चा करते हैं और वह चाहते हैं कि इन मुद्दों की पूर्ति की घोषणा भी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में करें।
विहिप ने हिंदू समाज को इस चुनावी यज्ञ में बढ़-चढ़ कर सहभागी होने का आह्वान करते हुए कहा है कि दिल्ली का प्रत्येक हिंदू मतदाता अपनी सुरक्षा और अपने संस्कारों के लिए जागरूक होकर मतदान करें ।
बैठक में हिंदू समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह हिंदू मांग पत्र को तैयार करने की भी सूचना दी गई और ये निर्देश दिया गया कि सभी हिंदू मतदाता अपने मत का निर्णय करते समय इन मांगों पर भी जरूर विचार करें मतदाता को मतदान करते समय तीन बातें सुनिश्चित करने की आवश्यकता रहती है। पहली बात यह है कि उसका मतदान अनिवार्य गुप्त और सुरक्षित रहे। दूसरी बात यह है कि उसका मतदान समाज की दीर्घकालिक आवश्यकताओं के अनुसार रहे और वह किसी भी ब्रह्म लोक और मायावी घोषणाओं का शिकार ना बने और तीसरी बात यह है कि जिस नेता का वह चयन करने जा रहा है उसका सार्वजनिक जीवन स्वच्छ हो तथा उसका परिवार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त न हो। वह लोगों को सहज उपलब्ध हो और लोगों की समस्याओं के बारे में संवेदनशील हो।।
श्री गुप्ता ने कहा कि इन तीनों बातों को ध्यान में रखते हुए सभी मतदाताओं को आगामी पांच फ़रवरी को बड़ी संख्या में मतदान के लिए जाना है और विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता आवश्यक रूप से प्रत्येक हिंदू मतदाता को मतदान करने में भी पूर्ण सहयोग करे ।
बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने की। बैठक प्रांत संगठन मंत्री सुबोध, सह मंत्री अशोक गुप्ता, सुनील सूरी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।