त्यौहारों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

बस्ती 22 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जोन के अपर पुलिसमहानिरीक्षक (एडीजी) डाॅ0के एस प्रताप कुमार ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर सिद्धार्थनगर जनपद का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारियों तथा सशस्त्रसीमा पर (एसएसबी) के अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए सीमा पर निगरानी और बढ़ा दी जाय।

एडीजी ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा परसुरक्षा को देखते हुए निगरानी बढ़ा दिया जाय। सीमा से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्तियों, वाहनों की जांच-पड़ताल कड़ाई से किया जाय, वाहन में लदे सामनों का पूरा निरीक्षण किया जाय, सीमावर्ती सभी थाने सक्रिय रहे सीमा की तरफजाने वाले सभी मार्गो पर पुलिस द्वारा निरन्तर चेकिंग अभियान चलाया जाय ,जिससे अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जा सके।

त्यौहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मित्र राष्ट्र नेपाल के अधिकारियों तथा नागरिकों से सम्पर्क करके सुरक्षा के लिए सहयोग मांगा जाय और उनका भी सहयोग किया जाय जिससे अपराधियों के बारे में पता चल सके।

उन्होंने कहा कि बढ़नी, ढेबरूआ, चिल्हिया, इटवा, शोहरतगढ़, मोहाना सहित अन्य प्रमुख मार्गोपर जो सीसी टीवी कैमरे लगे है ,उनको सक्रिय रखा जाय जिससे अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके। तस्करी रोकने के लिए आमजन मानस का सहयोग लिया जाय और उनका नाम गोपनीय रखा जाय तथा उन्हें सम्मानित किया जाय।

इस मौके पर बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी दिनेश कुमार पी़ ,सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डाॅ़ अभिषेक महाजन सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

Next Post

भारत विकास के असीमित अवसरों वाला देश : धनखड़

Sat Feb 22 , 2025
छत्रपति संभाजीनगर 22 फरवरी (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि भारत विकास के असीमित अवसरों वाला देश है और उन्होंने युवाओं से इन अवसरों को पहचानने तथा देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की। श्री धनखड़ ने यहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (बीएएमयू) के […]

You May Like